युग्म शब्द (श्रुतिसमभिन्नार्थक) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


युग्म शब्द (श्रुतिसमभिन्नार्थक) (Homonyms Words) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

(प्र. सं. 21-42 तक) सभी प्रश्नों के शब्द युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।

(21) अन्तर-अनन्तर
(A) भिन्नता-बाद में
(B) दूरी-निकटता
(C) मतभेद-मतैक्य
(D) अन्तःकरण-ईर्ष्या
उत्तर- (A)

(22) अम्बुज-अम्बुधि
(A) बादल-कमल
(B) समुद्र-बादल
(C) कमल-समुद्र
(D) भ्रमर-मकरन्द
उत्तर- (C)

(23) अगम-आगम
(A) दुर्लभ-उत्पत्ति
(B) शास्त्र-शास्त्री
(C) उत्पत्ति-दुर्लभ
(D) स्वानुभूत-अनजान
उत्तर- (A)

(24) अभियुक्त-अभ्युक्ति
(A) वादी-प्रतिवादी
(B) टिप्पणी-अपराधी
(C) अपराधी-टिप्पणी
(D) अभ्यर्थी-नियोक्ता
उत्तर- (C)

(25) अमित-अमीत
(A) बहुत-शत्रु
(B) शत्रु-मित्र
(C) पर्याप्त-अधिक
(D) अधिक-न्यून
उत्तर- (A)

(26) अमूल-अमूल्य
(A) अनमोल-बिना जड़ का
(B) बेजड़-अनमोल
(C) सूखा दूध-निःशुल्क
(D) बहुमूल्य- अल्पमूल्य
उत्तर- (B)

(27) आभास-अभ्यास
(A) दृश्य-परिश्रम
(B) अनुभूति-कसरत
(C) भ्रम-आदत
(D) छाया-प्रतिछाया
उत्तर- (C)

(28) आसन-आसन्न
(A) योग-ध्यान
(B) निकट-दूर
(C) चटाई-बिछाया हुआ
(D) बिछौना-निकट आया हुआ
उत्तर- (D)

(29) आचार-आचार्य
(A) प्रकृति-पुरुष
(B) शिक्षक-स्वभाव
(C) रीति-व्यवहार-विद्वान
(D) अनुष्ठान-कथावाचक
उत्तर- (C)

(30) ईशा-ईषा्य
(A) महान-तपस्वी
(B) परोपकारी-प्रभुत्व
(C) त्याग-ऐश्वर्य
(D) ऐश्वर्य-हल की लम्बी लकड़ी
उत्तर- (D)

(31) उपल-उत्पल
(A) ओला-कमल
(B) ऊपरी-पानी
(C) जवाब-वर्षा
(D) कमल-शैवाल
उत्तर- (A)

(32) कंकाल-कंगाल
(A) अस्थिपंजर-दरिद्र
(B) कर्कश-भिखारी
(C) अकिंचन-बेइमान
(D) दरिद्रता-तुच्छत
उत्तर- (A)

(33) कृतज्ञ-कृतघ्न
(A) उपकार मानने वाला-उपकार न मानने वाला
(B) उपकारी-अपकारी
(C) अपकारी-उपकारी
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (A)

(34) कटिबद्ध-कटिबन्ध
(A) करधनी-तैयार
(B) तटबंध-कटुत्व
(C) तैयार-कमरबंद
(D) कटुत्व-तटबंध
उत्तर- (C)

(35) केश-केस
(A) मामला-घोड़े की गर्दन के बाल
(B) केसर-कस्तूरी
(C) हल्दी-दूब
(D) बाल-मुकदमा
उत्तर- (D)

(36) गृह-ग्रह
(A) निवास-कक्षा
(B) नक्षत्र-मगरमच्छ
(C) घर-नक्षत्र
(D) घड़ियाल-तारागण
उत्तर- (C)

(37) चित्त-चित
(A) दुविधा-थका हुआ
(B) पराजित-अंतःकरण
(C) चंचल-पराजित
(D) मन-पीठ के बल पड़ा हुआ
उत्तर- (D)

(38) द्वार-द्वारा
(A) प्रवेश-निकास
(B) घर-गृहस्थ
(C) माध्यम-पत्नी
(D) दरवाजा-माध्यम
उत्तर- (D)

(39) नारी-नाड़ी
(A) मादा-कमरबन्द (करधनी)
(B) महिला-जल निकास
(C) स्त्री-नब्ज
(D) एक प्रकार का साग-बथुआ
उत्तर- (C)

(40) परुष-पुरुष
(A) कायर-निडर
(B) कठोर-आदमी
(C) निर्भय-बलवान
(D) लचीला-बहादुर
उत्तर- (B)